मंडी : मंडी के निकट एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में 22 वर्षीय बीटेक के छात्र अनिकेत की मौत हो गई। यह घटना बिंद्रावणी-मलोरी टनल के पास फोर-लेन मार्ग पर हुई। उसके साथ उसके दोस्त भी मौजूद थे। अनिकेत सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट कर वीडियो बना रहा था।

दोस्त बना रहा था वीडियो
कार में मौजूद उसका दोस्त वीडियो बना रहा था। अनिकेत ने मोटरसाइकल पर से नियंत्रण खोया और बाइक सड़क पर ही पटल गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
रात साढ़े 11 बजे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार एक दोस्त कार और तीन मोटरसाइकिलों के काफिले में बिंद्रावणी-मलोरी टनल के रास्ते यात्रा कर रहे थे। रात 11:30 बजे शुरू हुई इस यात्रा के दौरान मलोरी टनल के पास अनिकेत का संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा।
सुन्दरनगर का था निवासी
गंभीर रूप से घायल अनिकेत को तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अनिकेत, पुत्र सुभाष चंद निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने और प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
वायरल होने की चाह में मौत को लगा लिया गले
मंडी के मलोरी टनल के समीप हुए हादसे में युवक ने रील के चक्कर में रीयल लाइफ गँवा दी है। युवक ने इस हादसे में वायरल होने की चाह में मौत को गले लगा दिया।
22 साल के युवक ने अभी अपनी जिंदगी शुरू भी नहीं की थी। आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया केवल एक मंच नहीं, बल्कि एक ऐसी दुनिया बन चुका है, जो लोगों की जिंदगी को गहराई से प्रभावित कर रहा है।
खरतनाक जाल
जवानी आज एक लाइक में फंसकर रह गई है। हर कोई सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल होना चाहता है। जहां एक ओर यह मंच व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा दिखाने, आय अर्जित करने के अवसर देता है, वहीं दूसरी ओर यह एक खतरनाक जाल भी बनता जा रहा है।
चंद व्यूज के लिए जोखिम में जिन्दगी
चंद व्यूज और लाइक्स के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। स्टंटबाजी, खतरनाक चैलेंज और सनसनीखेज कंटेंट के पीछे की होड़ ने सोशल मीडिया को कई बार जान का दुश्मन बना दिया है।
ऐसा ही उदाहरण मंडी में घटी घटना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अध्ययन इस खतरे की ओर इशारा करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2011 से 2021 के बीच दुनिया भर में सेल्फी या स्टंट वीडियो बनाते समय 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।































