दुखद : जोगिन्दरनगर से चंडीगढ़ निकली युवती का नंगल नहर में मिला शव

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत मसौली के सेरु गांव की 21 वर्ष युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में नंगल नहर में शव मिला है। युवती का इस प्रकार शव मिलने से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शोक लहर है.

मृतक युवती की पहचान पुत्री हंस राज निवासी ग्राम पंचायत मसौली गांव सेरु के तौर पर हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवती की मौत कैसे हुई अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका बीते करीब तीन सालों से चंडीगढ़ में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने घर आई थी और बीते सोमवार को ही अपने घर से कार लेकर चंडीगढ़ रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही वह गायब हो गई।

मंगलवार को उसका शव नग्न अवस्था में नहर से बरामद हुआ। बेटी की मौत के सूचना मिलने पर उसका पिता बीते रोज ही शव लेने रवाना हो गया। पोस्टमार्टम के बाद आज देर रात तक युवती का शव उसके घर पहुंचने की उम्मीद है।