धर्मशाला में टी-20 मैच के लिए शुरू हुई तैयारियां

धर्मशाला: एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 15 मार्च को प्रस्तावित भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी है.वहीँ बीसीसीआई से पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद एचपीसीए की ओर से सारी व्यवस्थाएं की जाएँगी.

फ़िलहाल बीसीसीआई का केवल टूर प्लान बना है.यह बात एचपीसीए के सचिव शर्मा ने कही.शनिवार को एचपीसीए की अपैक्स काउंसिल की इस वित्त वर्ष की तीसरी बैठक आयोजित की गई.सुमित शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के अलावा खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएँ बढ़ाने पर चर्चा हुई.उन्होंनें कहा कि इस साल प्रदेशभर में 11 सब सेंटर बनाए गए हैं.

 

 

 

 

 

 

पहली बार सिरमौर जिला में महिला खिलाड़ियों के लिए भी सब सेंटर खोला गया है जिससे महिला खिलाड़ियों को खेल को और अधिक निखारा जा सकेगा. कोविड महामारी के चलते खेल गतिविधियाँ रुकी थीं लेकिन वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद गतिविधियों को शुरू किया गया है.

इसके अलावा प्रदेश में 2-3 सब सेंटर खोलने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के मामले को सरकार के समक्ष उठाने के विषय पर भी एचपीसीए की अपेक्स काउंसिल की बैठक में चर्चा हुई.अंतर्राष्ट्रीय टी -20 मैच के लिए एजीएम की बैठक में भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।