हृदय की बीमारी से ग्रस्त मरीजों का निशुल्क उपचार करवाएगा रोटरी

हिमाचल में हृदय की बिमारी से ग्रस्त 6 माह से 18 साल की आयु के पांच हजार मरीजों का निशुल्क उपचार राष्ट्रीय रोटरी करवाएगा। इसके लिए सौ करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत हुआ है।

रोटरी क्लब जोगिन्दरनगर के सदस्य बैठक के दौरान

मंडी जिला के सुंदरनगर, नेरचोक, जोगिन्दरनगर और मंडी के अलावा हिमाचल के रोटरी क्लब 3070 के पंजीकृत 125 क्लबों में भी पात्र मरीजों को इसकी सुविधा मिलेगी।

रविवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल, वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय रोटरी के प्रभारी डा. महेश कोटबागी ने इस आशय की जानकारी देकर प्रदेश भर के सभी रोटरी क्लबों को 6 माह से 18 साल की आयु के ऐसे मरीजों की तलाश कर पंजीकरण की हिदायत दी है जो हृदय की गंभीर बिमारी से ग्रस्त हैं और उपचार के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में भटक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब की अर्धमासिक बैठक में भी प्रस्ताव पारित कर मंडी जिला समेत जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के 6 माह से 18 साल की आयु के मरीजों के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। बताया कि देश के बड़े अस्पतालों में हृदय के रोगों के ऑप्रेशन निशुल्क होगें।

इनमें पात्र मरीजों को चिन्हित कर राष्ट्रीय रोटरी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इससे पहले रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल ने बताया कि रोटरी के पायलेट प्रोजेक्ट में शामिल स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सरोकारों में भी सहभागिता इस साल अधिक से अधिक दर्ज करवाई जाएगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।