मुख्यमंत्री राहत कोष में क्षेत्रवासी करें श्रद्धानुसार मदद : प्रकाश राणा

जोगिन्दरनगर : विधानसभा क्षेत्र जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के कारण जो संकट पैदा हुआ है उसे देखते हुए लोग श्रद्धानुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देकर मदद करें ताकि हम सब मिलकर इस महामारी से निपट सकें. वहीँ विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि समस्त विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने मास्क और सेनेटाइजर निजी तौर पर वितरित किए हैं वहीँ अभी यह क्रम ज़ारी है.विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि अगर किसी के पास मदद भेजने के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है तो वे अपने अपने बूथ अध्यक्षों के पास पैसा इकट्ठा करवा सकते हैं. एकत्रित की गई धनराशि को प्रोपर चैनल से एसडीएम के माध्यम से सीएम राहत कोष में ट्रांसफर करवाएंगे.

1 महीने का दिया वेतन

विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि उन्होंनें अपनी तरफ से एक महीने का वेतन और एसडीएम के माध्यम से 2 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं तथा समस्त जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए सेनेटाईजर और मास्क अपनी तरफ से वितरित करने का क्रम ज़ारी है.

ज़ारी एकाउंट नम्बर में भेंजें मदद

विधायक का कहना है कि यह संकट अभी और गहरा सकता है इसलिए इससे निपटने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के बहुत सारे दानी सज्जन अपनी श्रद्धानुसार पीएम  या सीएम राहत कोष द्वारा ज़ारी राहत कोष के एकाउंट नम्बर पर राशि भेज सकते हैं. समस्त विधानसभा क्षेत्र वासियों ने भी विधायक से आग्रह किया है कि राशि इकठ्ठा करके सीएम राहत कोष में राशि भेजी जाए.

बूथ अध्यक्ष के पास करवा सकते हैं राशि जमा

विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि अगर किसी के पास मदद भेजने के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है तो वे अपने अपने बूथ अध्यक्षों के पास पैसा इकट्ठा करवा सकते हैं. एकत्रित की गई धनराशि को प्रोपर चैनल से एसडीएम के माध्यम से सीएम राहत कोष में ट्रांसफर करवाएंगे.

 

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।