जोगिन्दरनगर : कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जहाँ हर आदमी सरकार व प्रशासन का सहयोग कर रहा है वहीँ कई लोग एवं संस्थाएं जोगिन्दरनगर क्षेत्र में संकट के समय में जनता की सेवा करने में जुटे हैं जोकि प्रसंशनीय एवं सराहनीय है. ऐसा ही सहयोग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डोहग की छात्राएं कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से निपटने के लिए कर रही हैं. जोगिन्दरनगर रेडक्रॉस सोसायटी ने आईटीआई की इन प्रशिक्षुओं को मास्क बनाने के लिए कपड़े सहित जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध करवाई हैं। ये छात्राएं हर रोज 500 मास्क तैयार कर रही हैं जोकि काबिलेतारीफ है. आईटीआई के प्रिंसीपल तनुज शर्मा ने बताया कि काम में जुटी लड़कियां सोशल डिसंटेंसिंग का पालन करते हुए कर काम कर रही हैं।
500 मास्क हो रहे रोज तैयार
ये छात्राएं मास्क बनाने में जुटी हुई हैं। जोगिन्दरनगर रेडक्रॉस सोसायटी ने आईटीआई की इन प्रशिक्षुओं को मास्क बनाने के लिए कपड़े सहित जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध करवाई हैं। ये छात्राएं दिन में लगभग 500 के करीब मास्क तैयार कर रही हैं।
हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इन लड़कियों में कुछ तो आईटीआई की प्रशिक्षु हैं तथा कुछ प्रशिक्षण पूरा कर चुकी हैं । आज जहां प्रदेश के सभी प्रशिक्षण संस्थान बंद हैं, वहीं जोगिन्दरनगर आईटीआई की प्रशिक्षु छात्राएं जनता की सेवा करने में जुटी हैं। आईटीआई के प्रिंसीपल तनुज शर्मा ने बताया कि काम में जुटी लड़कियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर काम कर रही हैं।