वैक्सीन के लिए स्कूली बच्चों का पंजीकरण शुरू

हिमाचल में बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए शनिवार से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन जनवरी यानि सोमवार बच्चों के लिए वैक्सीन की डोज लगाने के लिए गाइडलाइन्स जारी की है।

इस गाइडलाइन्स के अनुसार हिमाचल में भी सोमवार से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियंा पूरी कर ली गई है। बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को दो लाख 80 हजार डोज आवंटित हो चुकी हैं। भारत सरकार ने आश्वस्त किया है कि और भी यदि वैक्सीन की जरूरत होगी, तो वह समय पर भेज दी जाएगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्णय के अनुसार प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण तीन जनवरी, 2022 से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मेें नवीं से बाहरवीं कक्षा के 3,57,450 लाभार्थियों को स्कूलों में ये टीके लगाए जाएंगे।

वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। पहली और दूसरी डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा। वैक्सीनेशन के लिए ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। पहली जनवरी से पंजीकरण शुरू हो रहा है। हिमाचल मेें नवीं से बाहरवीं कक्षा के 3,57,450 लाभार्थियों को स्कूलों में ये टीके लगाए जाएंगे। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को को-वैक्सीन दी जाएगी।

-कोविन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
– रजिस्ट्रेशन के वक्त आपको बच्चे का नाम, उम्र समेत सहित सभी जानकारियां देनी होंगी।
– कंफर्मेशन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे पिन कोड के लिए डालना होगा।
– ओटीपी नंबर डालने के बाद आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
– इसके बाद आप अपनी तारीख और समय के साथ अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं।