धूमधाम से आयोजित हुआ उपमंडलीय स्तर का रेडक्रॉस मेला

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में रविवार को उपमंडलीय स्तर के रेडक्रॉस मेले का शुभारम्भ मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा और जोगिन्दरनगर हल्के के विधायक प्रकाश राणा ने किया. इस अवसर पर मंडी लोकसभा के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मानवता के कल्याण में रेडक्रॉस अहम भूमिका निभाती है. वहीँ विधायक प्रकाश राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री और सांसद के साथ मिलकर जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखी जा रही है. वहीँ इस अवसर पर 35 लोगों ने रक्तदान किया व कुल 124 लोगों की आँखें भी जांची गई.

निस्वार्थ भाव से कार्य करती है रेडक्रॉस

सांसद ने बताया कि अपनी स्थापना से लेकर आज तक विभिन्न परिस्थितियों में रेडक्रॉस समाज में मानव कल्याण के लिए हमेशा ही कार्यरत है तथा बिना किसी भेदभाव व सार्वभौमिकता के सिद्धांतों पर अम्ल करते हुए रेडक्रॉस संस्था निस्वार्थ भाव से पूरी दुनिया में कार्य कर रही है.

समिति के साथ जुड़ें लोग

रामस्वरूप शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि वे रेडक्रॉस समिति के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें ताकि मुसीबत की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद की जा सके. उन्होंनें मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम को बधाई दी.

शहर में लगेंगी 800 स्ट्रीट लाइटें

सांसद का कहना है कि नगर परिषद क्षेत्र में जल्द ही 800 स्ट्रीट तथा एमपीलैड के माध्यम से 4 हाई मास्क लाइटें लगेंगी. उन्होंनें बताया कि जोगिन्दरनगर शहर में कूड़ा कचरा के बेहतर निष्पादन के लिए जल्द ही कूड़ा सयंत्र स्थापित होने जा रहा है जिसके लिए उन्होंनें तथा विधायक प्रकाश राणा ने 10-10 लाख रुपए की राशि पहले ही ज़ारी कर दी है. इसके अलावा शहर में जल्द ही एक पुस्तकालय की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी.

ऊहल तृतीय चरण का जल्द होगा उद्घाटन

अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि 100 मेगावाट की ऊहल तृतीय पं बिजली परियोजना को भी जल्द ही लोगों को समर्पित किया जाएगा. साथ ही शानन पन विद्युत परियोजना के सुधारीकर्ण को 244 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है.

इन्डक्शन हीटर व सोलर लैम्प किये वितरित

इसके अलावा सांसद और विधायक ने 345 इन्डक्शन हीटर व 677 सोलर लैम्प का भी वितरण किया तथा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चौंतड़ा व द्रंग विकास खण्डों से सम्बंधित चार नवजात बेटियों को बधाई पत्रों का भी वितरण किया गया.

दांतों की भी हुई जांच

मेले में 100 लोगों के दांतों की भी जांच हुई.आयुर्वेद विभाग की ओपीडी में 128 लोगों ने अपना चेकअप करवाया. इसके आलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों के यूनिक आईडी कार्ड बनाने को लगाये गये स्टाल में 26 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण करवाया. इसके अलावा बेबी शो,विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम जोगिन्दरनगर अमित मेहरा के अलावा जिला पार्षद संजीव शर्मा,नगर परिषद जोगिन्दरनगर के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षद गण व विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

 

 

 

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।