जोगिन्दरनगर : सरकार ने समर वैकेशन स्कूलों में विंटर वैकेशन स्कूलों के विंटर ब्रेक के शेडयूल में बदलाव कर दिया है. इन स्कूलों में अब विंटर ब्रेक 26 दिसम्बर से 4 जनवरी तक होंगे. इस दौरान अप्रैल माह की 4 दिन की छुट्टियाँ 1 से 4 जनवरी तक एडजस्ट की गई हैं. इस सम्बन्ध में अधिसूचना भी ज़ारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को प्री -बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 25 दिसम्बर तक विभाग की साईट अपलोड करने के लिए कहा है ऐसे में शिक्षक उक्त परिणाम तैयार कर सकेंगे.
पहले 22 से 31 दिसम्बर तक था शेडयूल
सरकार ने पहले इन छुट्टियों की घोषणा 22 से 31 दिसम्बर तक की थी.ऐसे में समर वैकेशन स्कूलों के शिक्षकों को परिणाम तैयार करने के लिए समय नहीं मिलता था. शिक्षकों ने इन छुट्टियों को बदलने के लिए मांग की थी. विभाग ने शिक्षकों से 25 दिसम्बर तक प्री बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम अपलोड करने के लिए कहा है जो कि अब आसानी से हो सकेगा.
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने उठाया मुद्दा
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा विशेष सचिव के सामने यह मुद्दा उठाया और उन्हें शिक्षकों की समस्या से अवगत करवाया.ऐसे में शिक्षकों की मांग को देखते हुए विंटर ब्रेक में बदलाव किया गया. इस दौरान संघ का प्रतिनिधिमंडल एसीएस वित्त व प्रधान शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक से भी मिला और उन्हें 32 सूत्रीय मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा. इस दौरान शिक्षकों की कई अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई.