जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के मेला मैदान में रेडक्रास मेला शुक्रवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस मेले का शुभारम्भ वीरवार को रक्तदान शिविर के साथ ही हो गया था.
दीप्ति मंढोत्रा ने की अध्यक्षता
शुक्रवार को मेले की अध्यक्षता जोगिन्दरनगर की एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा ने की. विकास खंड चौंतड़ा की अधिकारी सुधा सूद ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया. उधर लोक निर्माण विभाग के एस.ई. जे. एस गुलेरिया ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए लोगों को सम्मानित भी किया.
विभिन्न स्कूलों ने लगाई प्रदर्शनियां
इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों की प्रदर्शनियां भी इस मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. विभिन्न महिला मंडलों तथा स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी के अलावा अन्य विभागों की प्रदर्शनियां भी मेले की शोभा बनी.
बेहतर भूमिका के लिए मिला सम्मान
व्यापार मंडल जोगिन्दरनगर, कोटरोपी तथा लडभड़ोल में हुए हादसे के दौरान पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों की सक्रिय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया. मीडिया के क्षेत्र में तेज और बेहतर प्रदर्शन के लिए जोगिन्दरनगर के पत्रकार ओमप्रकाश चौहान को सम्मानित किया गया.
रंगारंग कार्यक्रम भी रहा मेले का मुख्य आकर्षण
इसके अलावा प्रदेश के गूगी बैंड, स्थानीय कलाकारों रावत ग्रुप तथा प्रदेश के अन्य कलाकारों सोनम धर्मशाला और मुस्कान मंडी ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.