मंडी -कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवाओं के लिए होगी भर्ती

सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी और स्टोर कीपर तकनीकी वर्ग के लिए खुली भर्ती 17 से 20 नवम्बर तक इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय, मंडी के भर्ती निदेशक ने बताया कि यह भर्ती मंडी, कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए आयोजित की जाएगी।

यह है भर्ती का शेड्यूल

भर्ती निदेशक ने जानकारी दी है कि 17 नवम्बर को जिला मंडी के मंडी सदर, चच्योट, थुनाग, करसोग और जोगिन्द्रनगर तहसील के युवाओं के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। 18 नवम्बर को जिला मंडी के पधर, सुंदरनगर, संधोल और सरकाघाट तहसील के युवा भर्ती में भाग ले सकते हैं। 19 नवम्बर को जिला मंडी के लडभड़ोल, कोटली व बल्ह तहसील के युवाओं की भर्ती के अलावा जिला कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति की सभी तहसीलों के युवाओं को भर्ती का अवसर मिलेगा। इसके अलावा 20 नवम्बर को बचे हुए उम्मीदवारों के चिकित्सा परीक्षण के लिए दिन आरक्षित रखा गया है। 10वीं कक्षा में हों 45 प्रतिशत अंक

10वीं कक्षा में हों 45 प्रतिशत अंक

उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य वर्ग में भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 17 से 21 वर्ष होना अनिवार्य है जिसके लिए 1 अक्तूबर, 1996 से 1 अप्रैल, 2000 के दौरान की जन्मतिथि के युवा ही योग्य होंगे। उम्मीदवार का 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंक के साथ पास होना तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

 

12वीं कक्षा से ऊपर यह है प्रतिशतता की शर्त

12वीं या उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों पर प्रतिशतता की शर्त लागू नहीं होगी जबकि 10वीं में ग्रेड प्रणाली से उत्तीर्ण युवाओं के सभी विषयों में कम से कम डी ग्रेड और कुल योग में सी ग्रेड या 4.75 प्वाइंटस होना अनिवार्य है।