मंडी के करसोग वनमंडल की सेरी कतांडा बीट में वनरक्षक होशियार सिंह की मौत के मामले से जुड़ी अहम खबर आई है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने होशियार सिंह हत्याकांड में 3 केस दर्ज किए हैं.
सीबीआई के हवाले हुआ केस
इनमें होशियार सिंह की मौत को लेकर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुड़िया मामले की जांच सीबीआई को देने के बाद हाईकोर्ट ने फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की मौत मामले की जांच सीबीआई को दी है। वहीं कतांडा बीट में अवैध कटान मामले की जांच भी सीबीआई के सुपुर्द कर दी है और साथ ही लकड़ी चोरी का मामला भी दर्ज किया है।
सीबीआई जल्द करेगी कार्यवाही
बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को यह मामला सीबीआई को जांच के लिए ट्रांसफर किया था। जिसके बाद सीबीआई ने मामले दर्ज किएहैं। वहीं, सीबीआई ने स्टेट सीआईडी से अब तक रिकॉर्ड पहले ही कब्जे में नहीं लिया है। लेकिन अब सीबीआई की टीम जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेगी।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।