मंडी जिला में पहुंचा रिकार्ड तोड़ तापमान 41 डिग्री सेल्सियस

मंडी जिला में मंगलवार का दिन सबसे गर्म रहा है। जिला में आलम यह रहा कि प्रचंड गर्मी पड़ने से रिकार्ड तोड़ तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। दोपहर के दौरान लू वेव चल रही है। वहीँ समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भी भारी गर्मी पड़ रही है।

मंडी जिला में पड़ रही भारी गर्मी

तापमान के बढ़ने से लोग दोपहर के दौरान कम बाहर निकले रहे हैं। लगातार तापमान में हो रही बढ़ौतरी के कारण जिला के पेयजल स्कीमें प्रभावित होना शुरु हो गई।

तापमान के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति एक-दो दिन छोड़ की जा रही है। वहीं कुओं और बावड़ियों का जलस्तर भी सूखने के कगार पर पहुंच गया है।

अगर आगामी दिनों में तापमान का पारा बढ़ जाता है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा सकता है। जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़नी शुरु हो गई है।

गर्मी बढ़ने के कारण अब पंखे भी गर्म हवा छोड़ रहे हैं। जिसके चलते पंखे के नीचे अब पसीने छूट रहे हैं।