चौहारघाटी के आपदा प्रभावित इलाकों के लिए भेजा राशन

चौहारघाटी के थलटूखोड़ पंचायत क्षेत्र में बादल फटने से प्रभावित तीनों डिपुओं में सस्ते राशन भेजने की प्रक्रिया खाद्य आपूर्ति विभाग ने तेज कर दी है। ताकि उपभोक्ताओं को जल्द राशन मिल सके। इसमें विभाग ने तीन में से दो डिपुओं को राशन भेजना शुरु कर दिया है जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

आपदा प्रभावितों के लिए भेजा गया राशन

यह हुआ था नुक्सान

  • बता दें कि चौहारघाटी के बरोट-थलटूखोड़ के तेरंग राजवन गांव में बादल फटने से एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले पुल भी बह गए है।
  • इसमें थलटूखोड-पंजोड़ में आठ किलोमीटर सड़क कटने से पांच गांवों में पंजोड, ग्रामन, तेरंग ,राजबन और सेलु पधर की तीन हजार आबादी से संपर्क टूट चुका है।
  • उक्त सडक़ पर दो पुल-थलटूखोड़ ग्राम पुल व राखन पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है।
  • वहीँ लटरान पंचायत के 10 गांव की छह आबादी के गांव में रात को भारी बारिश से मड थलटू खोड नाला में बाढ़ आने चार किलोमीटर सडक़ भी बह चुकी है।

जिसके चलते उक्त क्षेत्र के करीब 1021 से अधिक उपभोक्ताओं को अगस्त माह का सस्ता राशन की खेप भेजना खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए चुनौती बन गया था। लेकिन खाद्य आपूर्ति विभाग ने चौहारघाटी के मढ़ और थल्टूखोड़ के डिपुओं को सस्ते राशन की खेप भेजना शुरु कर दी है।

सड़क मार्ग पूरी तरह तबाह होने के कारण राशन की खेप रास्ते से मजदूरों द्वारा डिपुओं तक पहुंंचाया जा रहा है। खराब रास्ते के कारण मजदूरों को भी राशन ढुलाई करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

हालांकि कुछ क्षेत्रों में अभी राशन की सप्लाई भेजना अभी बाकी है। वहीं विभाग ने राशन की ढुलाई को लेकर उपायुक्त मंडी को अवगत कर दिया है। ताकि बादल फटने से प्रभावित समस्त प्रभावितों को समय पर सस्ता राशन मिल सके। एचडीएम

दिक्कतों के बाद भी पहुंचाएंगे राशन

इस बारे में डीएफएससी मंडी विजय सिंह हमलाल का कहना है कि विभाग द्वारा चौहारघाटी क्षेत्र के डिपुओं तक राशन भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। कुछ रास्ते काफी खराब हैं जिससे कुछ दिक्कतें सामने आ रही है।