पौधारोपण कार्यक्रम के तहत टिकरू स्कूल परिसर में लगाए गए औषधीय पौधे

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू मे मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से पौधारोपण का कार्यक्रम प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ. पौधारोपण के तहत वन विभाग जोगिन्दरनगर की ओर से हरड व दाड़ू आदि औषधीय पौधे आबंटित किए गए थे.

पौधारोपण से पहले एनएसएस के कार्यकर्ता प्रधानाचार्या व स्टाफ के साथ

पौधारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने एक औषधीय पौधा लगाकर की. उन्होंनें बताया कि स्कूल में हर वर्ष पौधारोपण कार्यक्रम होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाए जाते हैं . पौधारोपण पर्यावरण की दृष्टि से अति उत्तम है.

प्रधानाचार्या,एनएसएस प्रभारी व अन्य स्टाफ के साथ स्वयंसेवी बच्चे

उधर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय मे पौधारोपण कार्यक्रम मे 31 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और पौधारोपण किया. उन्होंनें बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी विद्यालय मे पौधारोपण कार्यक्रम किया गया.

मयूर इको क्लब की प्रभारी सुमना देवी प्रधानाचार्या,बच्चों व अन्य स्टाफ के साथ

उन्होंनें बच्चों से आग्रह किया है कि लगाए गए पौधों की देखभाल भी करें ताकि सभी पौधे सुरक्षित रहें. इस अवसर पर प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी,वीरेन्द्र शर्मा। अनिता कुमारी,जगदीश चंद,अजय कुमार,सुभाष चंद,मयूर इको क्लब की प्रभारी सुमना देवी तथा बबिता शर्मा उपस्थित थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।