धर्मशाला में होगा हिमाचल और दिल्ली के बीच रणजी मैच

हिमाचल और दिल्ली के बीच रणजी मैच धर्मशाला में शुक्रवार से शुरू होगा। 9 से 12 फरवरी तक होने वाले इस मैच का बीसीसीआई टीवी और जियो सिनेमा पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। मैच में सुबह नौ बजे टॉस होगा।

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

इसके बाद साढ़े नौ बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी। धर्मशाला में हिमाचल की टीम अपना चौथा रणजी मैच खेल रही है। अब तक हिमाचल ने रणजी के पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें दो मैच ड्रॉ हुए और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

हिमाचल की पांच मैच खेलने के बाद नॉकआउट राउंड से बाहर हो गई है। रणजी के एलीट ग्रुप डी की अंकतालिका में हिमाचल की टीम चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। जबकि दिल्ली की टीम आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

दिल्ली के साथ मैच के बाद हिमाचल की टीम अपना अंतिम लीग मुकाबला खेलने के लिए पुडुचेरी जाएगी। शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच के लिए एचपीसीए ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हिमाचल प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम पिछले 12 सालों से रणजी के नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक कामयाब नहीं हो पाई। हिमाचल ने 2012 में रणजी का प्लेट ग्रुप सेमीफाइनल मुकाबला खेला था।