जोगिन्दरनगर : बचपन में करंट लगने से रजत के दोनों हाथ झुलस गए थे .इसके बाद रजत के दोनों हाथ काटने पड़े लेकिन रजत ने हौंसला नहीं छोड़ा. उसने सभी मुसीबतों को पीछे छोड़ते हुए पढ़ाई की और डॉक्टर बनने के लिए नीट की परीक्षा पास की.
हाथ कटे तो मुंह से शुरू किया लिखना
जानकारी के अनुसार, मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में डूगराई पंचायत के रड़ू गांव के जयराम के पुत्र रजत के साथ बचपन में एक हादसा हुआ. जब रजत को करंट लगने के कारण दोनों बाजू चले गए तो रजत ने हौंसला बिलकुल भी नहीं छोड़ा. बचपन से पढ़ाई का शौक रखने वाले रजत ने हादसे के बाद मुंह से लिखना शुरू कर दिया. उसने इसी जज्बे से पहले मैट्रिक और फिर मेडिकल में जमा दो की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की. ये सब परीक्षाएं रजत ने अपने मुंह में पेन पकड़कर पास की.