जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर और इसके आस -पास के क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक ही मौसम ने करवट बदली. शनिवार सुबह मौसम साफ़ था. गर्मी की मार झेल रहे क्षेत्रवासियों ने बारिश की बूँदें गिरने से जहाँ राहत की साँस ली है वहीँ गेहूं कटाई और थ्रेशिंग में व्यस्त किसानों के कार्य में बारिश ने खलल डाला जिससे किसानों में मायूसी है.
फसल कटाई में बारिश बनी बाधा
किसान खेतों में गेहूं कटाई और थ्रेशिंग में व्यस्त थे. अचानक ही आसमान में काले घने बादल छा गए जिससे दिन में ही अँधेरा हो गया. तूफ़ान के साथ बारिश ने किसानों को परेशानी में डाला. कई गांवों में आजकल गेहूं कटाई और थ्रेशिंग का कार्य चला हुआ है.
बीच में छोड़ा थ्रेशिंग का कार्य
बारिश के खलल डालने से थ्रेशिंग का कार्य बीच में ही छोड़ना पड़ा जिससे किसानों में मायूसी है. भयंकर गर्जना के साथ शाम से बारिश लगातार ज़ारी है.
खेतों में ही भीग रही गेहूं
वहीँ कई गांवों में मौसम ने किसानों को सम्भलने तक का मौका नहीं दिया और काटी हुई गेहूं खेतों में ही भीग रही है. पहले से परेशान किसानों में बारिश से मायूसी है.