सितम्बर में बारिश और तूफ़ान का सितम

जोगिन्दरनगर : प्रदेश सहित जोगिन्दरनगर उपमंडल में सितम्बर माह में हो रही बारिश ने हर जगह सितम ढाया है. कहीं सड़कों और जानमाल को नुक्सान पहुंचा है तो कई जगह किसानों की धान की फसल भी तबाह हुई है. वहीँ नदी नालों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है.

जगैहड़ा में हुआ नुक्सान

इसी क्रम में अन्य क्षेत्रों की तरह बल्ह पंचायत के कई गाँवों में भी धान की फसल को नुक्सान पहुंचा है. बीते दिनों हुई बारिश और तूफ़ान से जगैहड़ा गाँव में तूफ़ान ने किसानों चीनी राम, इन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह और दीपक कुमार के धान के खेतों को नुक्सान पहुँचाया है.

किसानों ने की मुआवजे की मांग

धान की फसल खेतों में बिछ गई है. धान की फसल खराब होने से किसान परेशान हैं. जगैहड़ा गाँव के किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।