जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बल्ह से टिकरू तक पक्की हो रही सड़क जगह जगह से धंसने लगी है. बल्ह पंचायत के तहत प्राथमिक पाठशाला बनौण के पास ठेकेदार ने जो डंगा लगाया था उसमें कच्ची मिटटी की फिलिंग करवाई जिसके कारण बारिश के कारण मिटटी के बैठने के साथ ही कंक्रीट से बनी सड़क का एक हिस्सा भी धराशाई हो गया है जिससे और सड़क के धंसने का खतरा पैदा हो गया है.
गौर हो कि बल्ह से लेकर बनौण तक सड़क पक्की कर दी गई है. बरसात के चलते अब बनौण से टिकरू तक सड़क को पक्का किया जाना शेष है. ऐसे में सड़क का जगह- जगह से धंसना निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही को दर्शाता है. स्थानीय लोगों ने ठेकेदार से आग्रह किया है कि बनौण से लेकर बल्ह तक जहाँ-जहाँ सड़क को नुक्सान पहुंचा है उसे तुरंत ठीक किया जाये.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।