पानी का बहाव मोड़ने से जमीन और श्मशानघाट को पैदा हुआ खतरा

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के के अंतर्गत टिकरू पंचायत के तहत रणा खड्ड के पानी का बहाव मोड़ने से श्मशानघाट तथा लोगों की जमीन को खतरा पैदा हो गया है. ज्ञात हो कि ठेकेदार ने यहाँ विद्युत् उत्पादन हेतु प्रोजेक्ट निर्माण शुरू किया गया है जिसके चलते रणा खड्ड का रुख टिकरू की तरफ मोड़ दिया गया है. स्थानीय किसानों की जमीन तथा शमशानघाट भी इसी तरफ ही है. पहले भी इसी तरफ कई घराट,कूह्लें तथा जमीन बह चुकी है.

स्थानीय पंचायत वासियों ने पंचायत में एक प्रस्ताव पास किया है ताकि समय रहते अगर खड्ड का बहाव न बदला गया तो किसानों का काफी नुक्सान हो सकता है. स्थानीय किसानों प्यार चंद, चमन, अशोक, आलम राम, नारायण सिंह पूर्व पंचायत प्रधान, ओम प्रकाश, पंचायत के उप प्रधान इंद्र सिंह, और बुधि सिंह आदि ने प्रशासन से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।