हिमाचल में मानसून ने पकड़ी रफ़्तार, अलर्ट ज़ारी

 

भारी बारिश की चेतावनी

समूचे हिमाचल में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में फिर से भारी बारिश होगी। भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। शनिवार दोपहर तक धर्मशाला, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, चंबा, सिरमौर, सोलन और शिमला में रुक रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होती रही । लगातार बारिश होने से शिमला के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 2 दिन तक राज्य में भारी बारिश होगी। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

 

अवरुद्ध हुए सड़क मार्ग

केवल ऊना क्षेत्र को छोड़कर ज्यादातर मैदानी तथा मध्यम क्षेत्रों में बारिश दोपहर तक बारिश होती रही । लगातार बारिश से हमीरपुर, अवाहदेवी, लंबलू-जाहू मार्ग भू-स्खलन होने से थोड़ी देर के लिए अवरुद्ध हुआ. बाद में प्रशासन द्वारा मलबा हटाकर मार्ग को खोल दिया गया। लगातार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग सैंज-आनी-औट भी अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन मार्ग को ठीक करने में जुटा हुआ है।

कहाँ कितनी हुई बारिश

राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में भी शुक्रवार रात व शनिवार दिनभर हल्की बारिश होती रही । मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संंभावना व्यक्त की है। पिछले 24 घंटों में भोरंज में 136, गोहर 133, देहरा गोपीपुर 109, भराड़ी 86, सुंदरनगर 75, बंजार 63, पंडोह 49, रामपुर 47, नादौन 44, सुजानपुर टीहरा 42, हमीरपुर 40, पालमपुर 38, मंडी 37, कुमारसैन 35, शिमला 28, कोटखाई 26, सराहन 25, धर्मशाला 25, जोगिंद्रनगर 24, राजगढ़ 23 व पांवटा साहिब में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।