जोगिन्दरनगर : मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है जिस कारण जोगिन्दरनगर और इसके आस पास के क्षेत्रों में रविवार रात से बारिश लगातार ज़ारी है तथा तापमान में भी गिरावट आई है. यह बारिश गेहूं के साथ अन्य फसलों के लिए नुक्सानदायक है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 तारीख तक मौसम यूँ ही बना रहेगा.
12 अप्रैल तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 12 तारीख तक मौसम ऐसा ही बने रहने की सम्भावना है. क्षेत्र में कई जगह ओलावृष्टि के कारण गेहूं, लहसुन, प्याज की फसल को नुक्सान पहुंचा है जिससे किसान चिंतित हैं.
लोगों ने निकाले गर्म कपड़े
मौसम के करवट बदलते ही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है जिससे क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. अप्रैल में भी सर्दी सा अहसास हो रहा है.
गेहूं की फसल हो सकती है बर्बाद
गेहूं भी अब पकने के कगार पर है ऐसे में बारिश गेहूं की फसल के लिए नुक्सान पहुंचा सकती है. अगर बारिश का क्रम ऐसा ही रहा तो यह फसल के लिए नुक्सानदायक हो सकती है. बारिश के कारण मौसम भी ठंडा हो गया है. सोमवार को भी सुबह -सुबह बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है तथा रुक रुक कर बारिश हो रही है.