बारिश से जोगिन्दरनगर में मौसम हुआ सर्द

जोगिन्दरनगर : मौसम के अचानक करवट बदलने से जोगिन्दरनगर और इसके आस- पास के क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से रुक -रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. अप्रैल के महीने में भी सर्दी का अहसास होने लगा है. शुक्रवार को दोपहर बाद शुरू हुई बारिश का क्रम देर शाम तक लगातार ज़ारी है. अचानक मौसम में आए बदलाव से कुल मिलाकर मौसम खुशगवार हो गया है.

फसलों के लिए लाभदायक

यह बारिश मटर, गोभी, आलू, प्याज तथा गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है. किसानों के लिए यह बारिश वरदान से कम नहीं है. सूखे की मार झेल रहे फसल से भरे खेतों के लिए यह बारिश अमृत समान है.

मेले में भी बारिश ने डाला खलल

देवता मेला जोगिन्दरनगर में भी बारिश ने काफी खलल डाला. बारिश की वजह से व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज दोपहर बाद शुरू हुई बारिश शाम तक ज़ारी है. लगातार बारिश के बाद लोगों को अपने गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा है. मैदानी क्षेत्रों में जहाँ लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं वहीं प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।