गेहूं की फसल के लिए नुक्सानदायक है यह बारिश

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बेमौसमी बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है. यह बारिश अप्रैल के महीने में भी सर्दी का अहसास करवा रही है. बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है.

किसानों की बढ़ी चिंता

इस बेमौसमी बारिश के कारण क्षेत्र के किसान भी खासे चिंतित हैं. गेहूं की फसल के अलावा गोभी, मटर, आलू, प्याज और लहसुन आदि फसलों के लिए यह बारिश नुक्सान दायक है. पिछले हफ्ते से ही बारिश का यह क्रम लगातार ज़ारी है. इससे पहले भी बारिश के कारण फसलों को काफी नुक्सान पहुंचा है.

पहले ओलावृष्टि ने तबाह की फसल

इससे पहले बारिश और ओलावृष्टि ने उपमंडल के तहत कई जगह फसल को तबाह कर दिया है. फिर भी अगर बारिश इसी प्रकार ज़ारी रही तो गेहूं की फसल के साथ अन्य फसलें भी खराब हो सकती हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा जिस कारण किसानों की चिंता और बढ़ सकती है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।