मंडी : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आज और कल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है, जो कि सही साबित हुई है। मंडी जिला में सुबह से लगातार बारिश हो रही है और सर्द हवाएं चलने लगी हैं। एडीएम मंडी राजीव कुमार ने बताया कि मौसम को लेकर मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकारी देवी मंदिर और पराशर मंदिर की तरफ जाने पर पूरी तरह प्रशासन द्वारा पाबंदी लगा रखी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेशों के बाद भी कुछ लोग ऐसे मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल लेते हैं। उन्होंने मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शीत ऋतु के दौरान जिले में होने वाली बारिश और बर्फबारी की आशंका के मद्देनजर सभी नागरिकों और पर्यटकों से आग्रह किया है कि ऐसे मौसम में अधिक ऊंचाई व नदी नालों के समीप जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों में रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि जिला में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उधर, अटल टनल सहित लाहुल के कई रिहायशी इलाकों ओर मनाली की चोटियां बर्फ से ढक गई हंै। सोमवार शाम से रुक-रुककर बर्फबारी के दौर जारी है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है।
इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। ठंड बढऩे से लोग घरों में दुबककर रह गए हैं। बर्फबारी के कारण अटल टनल य्यातायात के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है। जानकारी के अनुसार रोहतांग सहित अटल टनल के नार्थ व साउथ पोर्टल में काफी बर्फ गिर गई है।
इसके अलावा धुंधी, मकरवे, शिकरवे, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुजंम जोत, छोटा व बड़ा शिगड़ी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाडिय़ों में भारी बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। लाहुल प्रशासन ने अटल टनल सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है।