हिमाचल में 2 जनवरी से फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट ज़ारी

हिमाचल प्रदेश में आगामी दो जनवरी को मौसम में बदलाव की सम्भावना है। इसके बाद लगातार बर्फबारी का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है और इसे देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

दो जनवरी को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होगी जबकि इसके तीन जनवरी से बर्फबारी के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा।

हिमाचल में सीजन में तीसरी बार बर्फबारी के आसार बने हैं। प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश की वजह से किसानों और बागबानों ने राहत की सांस ली है।

शिमला, कुल्लू, भरमौर और पांगी क्षेत्रों में सेब के जीरो आवर पूरे हो रहे हैं। जबकि मैदानी इलाके ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर समेत अन्य जगहों पर गेहूं की फसल बिजाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिल गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।