जगैहड़ा गाँव में जंगली जानवर चट कर रहे गेहूं की फसल

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत विभिन्न गांवों में रात के अँधेरे में जंगली जानवर गेहूं की फसल को चट कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं।

जंगली जानवरों द्वारा किसान दीपक पराशर का गेहूं का खाया हुआ पूरा खेत

इसी क्रम में ग्राम पंचायत बल्ह के तहत जगैहड़ा गाँव में भी जंगली जानवर रात के अँधेरे में गेहूं की फसल खा रहे हैं। जंगली जानवर जहाँ गेहूं की फसल को चट कर रहे हैं वहीँ अन्य किसानों के खेतों को भी अपने खुरों से नुक्सान पहुंचा रहे हैं।

सोमवार रात को किसान श्री दीपक पराशर,श्री ज्ञान चंद,श्री शेष राम की फसल को जंगली जानवरों ने काफी नुक्सान पहुँचाया है। जंगली जानवर पूरे के पूरे खेत ही चट कर रहे हैं।

इससे पहले भी इसी गाँव के श्री चीनी राम, श्री पंजाब सिंह,श्री योग राज की गेहूं व बरसीन की फसल को खा चुके हैं। किसानों का कहना है कि एक तो गेहूं की फसल पर पहले सूखे की मार पड़ी अब बारिश के बाद फसल को नया जीवन मिला था लेकिन अब जंगली जानवरों ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।

हालाँकि किसानों ने खेतों में जानवरों को डराने का भी इंतजाम किया हुआ है,रात को आग भी जलाते हैं, लेकिन इसके बावजूद जानवर लगातार गेहूं की फसल को नुक्सान पहुंचा रहे हैं।