जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर पुलिस द्वारा सोमवार को एक सफल अभियान में 336 ग्राम चरस जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को जोगिन्दरनगर पुलिस ने गलू (NH-154) नामक स्थान में नाका बंदी के दौरान चरस सहित 4 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया।
जोगिन्दरनगर के एसएचओ सकीनि कपूर ने बताया कि पुलिस टीम ने एक मारुति 800 कार (HP 28B-8388) को गुम्मा से जोगिन्दरनगर की ओर आते हुए रोका।
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो एक कैरी बैग में चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि चरस की बरामदी और गिरफ्तारी एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई।
जब्त की गई मादक पदार्थ को आगे की जांच के लिए भेजा गया है, और विस्तृत जांच जारी है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।