जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंडक

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में रविवार शाम 5 बजे के आसपास हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है। यह बेमौसमी बारिश अप्रैल के महीने में भी ठण्ड का अहसास करवा रही है। हालाँकि दिन में हल्के बादलों के साथ धूप भी खिली रही।

रविवार शाम को खराब मौसम का नज़ारा

गर्जना के साथ बूंदाबांदी

रविवार शाम 5 बजे के बाद भारी गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके अलावा जोगिन्दरनगर क्षेत्र में कई जगह हल्की ओलावृष्टि भी हुई है।

गेहूं की फसल के लिए हानिकारक

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में गेहूं की फसल अब पकने की कगार पर है। यह बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि गेहूं की फसल के लिए हानिकारक है।

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि

छाया है घना अँधेरा

रविवार शाम को घना अँधेरा छाया हुआ है। अभी भी बारिश के पूरे आसार हैं। कुल मिलाकर मौसम सुहावना बना हुआ है।