जोगिन्दरनगर : पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेलवे लाइन पर पांच माह बाद फिर रेलगाड़ियां शुरू करने के लिए रेलवे विभाग ने हरी झंडी दे दी है। इसी माह कोपर लाहड़ से जोगिन्दरनगर तक रेलगाड़ियों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा।
इससे कांगड़ा घाटी के अधीन आने वाले रेलवे स्टेशन पालमपुर, चामुंडा मार्ग, कांगड़ा मंदिर, ज्वाला जी रोड और बैजनाथ पपरोला के अलावा जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन तक टेनें चलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
कांगड़ा घाटी में मानसून सीजन में ज्वालाजी मार्ग और कोपरलाहड़ के समीप भूस्खलन हो जाने से करीब सौ मीटर रेललाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से गाड़ियों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप हो गई थी। इससे यात्रियों में मायूसी थी।
रेल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे ने कोपरलाहड़ से जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन तक रेलगाड़ियों को फिर से शुरू करने को लेकर स्टेशन अधीक्षकों को फरमान जारी किया है।
ऐसे में अगले कुछ ही दिनों में रेलगाड़ियां पटरी पर दौड़ेंगी। इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र रावत ने बताया कि रेलवे स्टेशन में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के आदेश उत्तर रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से मिले हैं।