ताजा बर्फबारी के बाद क्रिसमस और नए साल के लिए बुकिंग शुरू

हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटन उद्योग को संजीवनी मिली है। बर्फबारी के बाद सैलानियों ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर फोन करके इंक्वायरी करनी शुरू कर दी है।

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों में कमरों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी और किन्नौर के लिए अधिक इंक्वायरी हो रही है। पर्यटन व्यवसायियों को बर्फबारी के बाद कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है।

अटल टनल के पास हुई ताज़ा बर्फ़बारी का एक नज़ारा

अटल टनल रोहतांग, मनाली, लाहौल-स्पीति में हुई बर्फबारी के बाद सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करने वाले हैं। 15 दिसंबर से शुरू होने वाले विंटर टूरिस्ट सीजन के लिए पिछले दिनों तक इंक्वायरी और बुकिंग न आने से पर्यटन कारोबारी निराश थे,

लेकिन बर्फबारी के बाद हिमाचल के पर्यटन स्थलों के प्रति सैलानियों का रुझान बढ़ा है।

ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का कहना है कि बर्फ सैलानियों को आकर्षित करती है। ताजा बर्फबारी के बाद विंटर सीजन के लिए इंक्वायरी और एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

इस साल अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद है, जिससे विंटर टूरिस्ट सीजन भी शानदार रहने की उम्मीद है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए सरकारी स्तर पर भी प्रयास होने चाहिए।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।