जोगिन्दरनगर के लिए आज से बहाल हो रही रेलसेवा

जोगिन्दरनगर : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत कांगड़ा घाटी नैरो गेज में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 28 दिसंबर से 4 जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन पुन: बहाल किया जा रहा है।

जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन

बरसात के कारण रेल मार्ग पर अनेक जगहों पर भू-स्खलन के चलते अगस्त माह से जोगिन्दरनगर कांगड़ा रेल मार्ग पर रेलों का संचालन बंद था, लेकिन इसे अब बहाल कर लिया गया है और इस पर फिर से रेल सेवा शुरू होने जा रही है।

उत्तर रेलवे फि रोजपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बैजनाथ पपरोला और कांगड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच दो जोड़ी रेलगाड़ियों तथा बैजनाथ पपरोला और जोगिंदरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच दो जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन 28 दिसंबर से पुन बहाल करने का निर्णय लिया है।

इन रेलगाड़ियों को जारी टाइम टेबल के अनुसार चलाया जाएगा।

रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर सुबह 8:15 बजे कांगड़ा पहुंचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04699 कांगड़ा से सुबह 9:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04601 बैजनाथ पपरोला से सुबह 8 बजे चलकर सुबह 9:35 बजे जोगिंद्रनगर पहुंचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04602 जोगिन्दरनगर से सुबह 10:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 01609 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 1 बजे चलकर दोपहर 2:35 बजे जोगिन्दरनगर पहुंचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 01610 जोगिन्दरनगर से दोपहर 3:30 बजे चलकर शाम 5 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। मार्ग में ये रेलगाड़ियाँ एहजू स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।