धर्मशाला : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने अक्तूबर सत्र 2023 में आयोजित 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। संस्थान की क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि 10वीं कक्षा में 54.91 प्रतिशत तथा 12वीं कक्षा में 64.43 छात्र पास हुए हैं।
इसमें 12वीं में पंजीकृत 1,30,554 में से 84,111 छात्र पास हुए हैं। इसमें 27,234 महिलाएं, 56,834 पुरुष और 34 ट्रांसजैंडर हैं। वहीं, 10वीं में पंजीकृत 86,098 में से 47,285 छात्रों ने परीक्षा पास की। इनमें 14,414 महिलाएं, 32,859 पुरुष और 12 ट्रांसजैंडर हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बैवसाइट पर देख सकते हैं और डाऊनलोड भी कर सकते हैं, साथ ही कोई छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो 30 दिन के भीतर स्टूडैंट पोर्टल पर परीक्षा परिणाम सुधार के लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकता है।