2 मई को पंजाब किंग्स, 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहुंचेगी धर्मशाला

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 मई को पंजाब और चेन्नई की टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए 2 मई को पंजाब की टीम धर्मशाला पहुंच जाएगी।

क्रिकेट मैदान धर्मशाला

चेन्नई सुपर किंग्स 3 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। धर्मशाला में 5 मई को मैच खेलने के उपरांत चेन्नई 6 मई को वापस लौटेगी जबकि 9 मई को पंजाब के साथ मैच खेलने के लिए आरसीबी की टीम 6 मई को ही धर्मशाला पहुंचेगी।

मैच की टिकटों के दामों में बढ़ौतरी जारी

इसके अलावा धर्मशाला में 5 मई को पंजाब व चेन्नई के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैच की टिकटों के दामों में भी लगातार बढ़ौतरी जारी है।

इस मैच की न्यूनतम 1500 रुपए के दाम से शुरू हुई टिकट रविवार को 3000 रुपए तक जा पहुंची थी और मंगलवार को यही टिकट 3500 रुपए की दर्शा रही है जबकि अन्य स्टैंडों के दामों में भी बढ़ौतरी लगातार जारी है।

इसके चलते क्रिकेट प्रेमियों को टिकट बुक करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मंगलवार देर शाम ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप पर 3500 रुपए, 6 हजार रुपए, 10 हजार रुपए व 15 हजार रुपए के टिकट दर्शाए जा रहे थे लेकिन जब इन टिकट को खरीदने के लिए युवा प्रक्रिया कर रहे थे तो उनको टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा थी।

आरसीबी की टीम 6 मई को धर्मशाला पहुंच रही है। किंग्स इलैवन पंजाब की ओर से पेटीएम एजैंसी के माध्यम से स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए समय-समय पर स्लाॅट निकाले जा रहे हैं ताकि सभी को टिकट मिल सके।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।