रसायन विज्ञान के प्राध्यापक डॉक्टर धर्मवीर सिंह धरवाल हुए सेवानिवृत

जोगिन्दरनगर : राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में कार्यरत रसायन विज्ञान के प्राध्यापक डॉक्टर धर्मवीर सिंह धरवाल 30 अप्रैल मगंलवार को सेवानिवृत हो गए। इस उपलक्ष में कॉलेज के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया।

कालेज में धर्मवीर धरवाल को सम्मानित करते हुए सहयोगी

इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने कहा कि धर्मवीर सिंह धरवाल ने शिक्षा विभाग में 30 साल तक अपनी सेवाएं दी है।धरवाल ने शिक्षा विभाग में 4 मई 1994 से राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर से रसायन विज्ञान के प्राध्यापक के रूप में अपना कार्य शुरू किया था।

23 जून 1998 में वजीर राम सिंह महाविद्यालय देहरी नूरपुर कांगड़ा तथा 2004 में दोबारा जोगिंद्रनगर कॉलेज में कार्यरत रहे।वहीं 2009 से 2011तक शिमला से अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी की तथा पुनः वजीर राम सिंह महाविद्यालय देहरी नूरपुर कांगड़ा कॉलेज में सेवाएं दी।

03 अक्टूबर 2015 से आज तक दोबारा राजीव गांधी महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में अपनी सेवाएं दी है।शिक्षा विभाग में उनकी सेवाओं के साथ साथ उनकी पत्नी वंदना ठाकुर उनके साथ ढाल बनकर हमेशा उनके साथ खड़ी रही।

वर्तमान में डाक्टर धर्मवीर की पत्नी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल जोगिन्दरनगर में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि धरवाल जी का कार्यभार काफी सराहनीय रहा है।

सूद ने कहा कि धरवाल जी ने अपने कार्यकाल में अनेकों सराहनीय कार्य किए है, जिसमें मुख्यरूप से हिमाचल राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए यू जी सी स्केल की बहाली करवाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त अपने कार्यकाल में उन्होंने हजारों छात्र छात्राओं के जीवन को नई दिशा दी, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई तथा शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई ने भी शॉल टोपी पहना कर डाक्टर धर्मवीर के शिक्षा के क्षेत्र एवम शिक्षकों के हकों के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया तथा सेवानिवृति के बाद उनके बेहतर स्वस्थ एवम आनंदपूर्ण जीवन की कामना की।

साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि डाक्टर धरवाल जी सेवानिवृत होने के बाद भी भविष्य में इसी तरह पूरी लगन निष्ठा और कड़ी मेहनत से समाज के उत्थान के लिए निडर होकर कार्य करते रहेंगे।धर्मवीर ने कहा कि कॉलेज की प्रधानाचार्य और प्राध्यापकों द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान को वो हमेशा याद रखेंगे।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद भी वो शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस अवसर पर शिक्षक संघ की केंद्रीय इकाई के महासचिव प्रो. संजय कानगो का एवम प्रो. वीरेंद्र राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से विशेष रूप से डाक्टर धर्मवीर धरवाल को सम्मानित करने के लिए उपस्थित रहे।

महाविद्यालय की स्थानीय इकाई के वर्तमान अध्यक्ष डाक्टर श्रवन डोगरा, इकाई के पदाधिकारी, महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवम गैर शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।