बेमौसमी बारिश से जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में पिछले दिनों से हो रही बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में हो रही बर्फ़बारी के कारण क्षेत्र के किसान और बागवान खासे परेशान हैं। बुधवार को दोपहर बाद 2:30 बजे शुरू हुई बेमौसमी बारिश से जोगिन्दरनगर में मई महीने में भी शीतलहर है।

बुधवार शाम को हो रही बारिश के साथ बना खराब मौसम

गेहूं की फसल के लिए हानिकारक

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हो रही बेमौसमी बारिश के कारण खेतों में पकी गेहूं की फसल खराब होने के कगार पर है जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं। जोगिन्दरनगर क्षेत्र में कहीं-कहीं से हल्की ओलावृष्टि की भी खबर है।

लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण शीतलहर के चलते लोगों ने मई के महीने में गर्म कपड़े फिर से निकाल लिए हैं।

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने की सम्भावना है। कुल मिलाकर बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।

स्कूली बच्चों को हुई परेशानी

उधर जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शुरू हुई बारिश से शाम को छुट्टी के समय बारिश के कारण विद्यार्थियों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार को सुबह धूप खिली हुई थी जिससे स्कूली बच्चों को शाम के समय दिक्कतें उठानी पड़ी।