पीएम को न्योता देने दिल्ली गए सीएम जयराम ठाकुर

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को अचानक दिल्ली रवाना हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से मिलने का समय पहले मांग रखा था। इसी निवेदन के आधार पर पीएमओ ने अब बुलावा भेजा है। मुख्यमंत्री मंडी के दौरे पर थे और वहां से शिमला लौटकर शिक्षक महासंघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली गए हैं।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात है और इस दौरान वह 27 दिसंबर को मंडी में होने वाले बड़े कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण देंगे। जयराम सरकार के 4 साल पूरा होने पर यह कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें सेकंड ग्राउंड ब्रेकिंग के साथ-साथ चार बड़े बिजली प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास भी होगा।

प्रधानमंत्री के हाथों राज्य की स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति भी लांच की जा रही है। इससे पहले राज्य सरकार के निवेदन पर पीएमओ ने इस कार्यक्रम की सैद्धांतिक सहमति दे दी थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री से मिलकर निमंत्रण दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के इस दौरे के कारण कैबिनेट की सुबह होने वाली बैठक को भी टाला गया है। सोमवार सुबह 10:30 बजे होने वाली बैठक को अब शाम 3:00 बजे के लिए रखा गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से 2:30 बजे के बाद ही शिमला लौट पाएंगे।

इस कैबिनेट का यहां इसलिए इंतजार है, क्योंकि इसमें नए पे कमीशन को लेकर कोई घोषणा हो सकती है। राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2022 से नया पे कमीशन देने का ऐलान कर रखा है, लेकिन इस बारे में पे रिवीजन रूल्स को कैबिनेट में मंजूरी अभी तक नहीं मिली है।