प्रेम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने लोगों के कल्याण के लिए खर्च की 35 लाख की राशि

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा द्वारा क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए चलाया गया प्रेम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है. इस ट्रस्ट के माध्यम से महज दो सालों के अंदर ही 35 लाख रुपए की राशि लोगों के कल्याण के लिए खर्च की जा चुकी है.विधायक प्रकाश राणा द्वारा लोगों की भलाई के लिए शुरू किया गया यह ट्रस्ट जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत लाचार, बेसहारा व पीड़ित लोगों की आस का केंद्र बना हुआ है.

पीड़ित लोगों की आस का बना केंद्र

विधायक प्रकाश राणा द्वारा लोगों की भलाई के लिए शुरू किया गया यह ट्रस्ट जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत लाचार, बेसहारा व पीड़ित लोगों की आस का केंद्र बना हुआ है. प्रेम चैरिटेबल ट्रस्ट के लडभड़ोल के प्रभारी प्रेम चंद राणा ने बताया कि पिछले 2 सालों में इस ट्रस्ट ने लोगों के कल्याण के लिए निम्नलिखित योगदान दिया है >>

104 गरीब लड़कियों की शादी

112 गरीब लोगों की आर्थिक सहायता

20 गरीब बुजुगों को वाकिंग स्टिक प्रदान की

सार्वजनिक स्थलों में 8 वाटर कूलर दिए

14 गरीब प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुदान दिया

खेलकूद प्रतियोगिता में खर्च किए 2 लाख

इसके अलावा ट्रस्ट के माध्यम से खेल प्रतिभा को को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रतियोगताओं के लिए लगभग 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।