हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून बारिश 15 जून से

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बनी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दस जून से सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि राज्य में 15 जून के बाद प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है।

प्रदेश में पहली से छह जून के दौरान सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। इस अवधि में 10.8 एमएम बारिश को सामान्य माना गया है।

पहली से छह जून के बीच 15.6 एमएम बारिश दर्ज हुई। कांगड़ा, मंडी, शिमला और ऊना जिला में सामान्य से कम बारिश हुई। कांगड़ा में सामान्य से 17 फीसदी, मंडी में तीन, शिमला में 28 और ऊना में 15 फीसदी कम बारिश हुई।

जिला बिलासपुर में सामान्य से 130, चंबा में 31, हमीरपुर में चार, किन्नौर में 57, कुल्लू में 28, लाहुल-स्पीति में 219, सिरमौर में 69 और सोलन में 59 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई।

न्यूनतम तापमान

शिमला 15.6, सुंदरनगर 21.4, भुंतर 16.5, कल्पा 9.0, धर्मशाला 20.2, ऊना 21.6, नाहन 25.5, केलांग 5.8, पालमपुर 17.0, सोलन 15.6, मनाली 12.1, कांगड़ा 21.4, मंडी 19.5, बिलासपनुर 22.8, हमीरपुर 20.7, चंबा 19.2,

डलहौजी 10.9, जुब्बड़हट्टी 18.8, कुफरी 12.7, कुकुमसेरी 5.9, नारकंडा 10.5, भरमौर 14.0, रिकांगपिओ 12.2 डिग्री सेल्सियस

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।