क्रिकेट विश्व कप के 5 मैचों के आयोजन के बाद दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए पहचान रखने वाला धर्मशाला शहर एक बार फिर बड़ी मेजबानी के लिए तैयार है। धर्मशाला के नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट पर प्री-एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग कप का आयोजन किया जा रहा है।
प्री-एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग कप का आयोजन 13 से 17 नवम्बर तक आयोजन किया जाएगा। इतने बड़े स्तर का आयोजन धर्मशाला शहर में एक बार फिर चार चांद लगाने जा रहा है।
नरवाना क्लब के सदस्य इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो वहीं प्रशासन भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है।
धर्मशाला के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि धर्मशाला स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रहा है। इस शहर में जहां स्पोर्ट्स अथॉरिटी सैंटर है, खूबसूरत एचपीसीए मैदान है, वहीं इस क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग की बहुत सी साइट्स भी हैं और लोग पैराग्लाइडिंग को पसंद भी करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्री-एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग कप नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट पर किया जा रहा है। यह साइट बहुत अच्छी तरहत विकसित हुई है।
देश-विदेश के पायलट यहां शिरकत करने के लिए पहुंचे रहे हैं और कहीं न कहीं एक ऐसा क्षेत्र आकर्षण का केंद्र बनता है।
उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग को लेकर भी लोगों में बहुत क्रेज है। इस आयोजन से धर्मशाला क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें >>