बीड़-बिलिंग में बना प्रदेश का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल

बीड़-बिलिंग : प्रदेश का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल कांगड़ा के बीड़ -बिलिंग में बन कर तैयार हो गया है। अगले सत्र से यहां पर प्रशिक्षण के लिए कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। करीब दस करोड़ से अधिक राशि से तैयार होने वाले इस संस्थान में पायलटों को अधिकारिक रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उड़ान भरने का स्थान बिलिंग

बता दें कि हर वर्ष आसमान में हजारों मानव परिंदे उड़ते  हैं लेकिन अभी तक न तो इनके लिए किसी तरह का अधिकारिक प्रशिक्षण था और न ही कहीं ट्रेनिंग दी जाती थी। मात्र पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर ही काम चलाया जा रहा है।

उड़ान के दौरान पहाड़ में अनेक हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स के निदेशक और पर्यटन विभाग के अधिकारी पहली दिसंबर को इस संस्थान की इंस्पेक्शन करेंगे। इस स्कूल भवन का निर्माण पर्यटन विभाग करवा रहा है।

विभाग का दावा है कि दिसंबर माह तक इसका कार्य पूरा हो जााएगा। ऐसे में आगामी सत्र यानि मई या जून में इस संस्थान में कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। इससे पैराग्लाडिंग की क्वालिटी में सुधार की अपेक्षा के साथ सुरक्षा की गारंटी बढऩे की भी उम्मीद है।

करीब दस करोड़ से अधिक की धनराशि से बने प्रदेश के पहले पैराग्लाडिंग स्कूल में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस संस्थान में गेस्ट फैकल्टी को ठहरने की व्यवस्था, कान्फ्रेंस हाल, क्लास रूम से लेकर तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। तैयारी के बाद पर्यटन विभाग की ओर से इस भवन को अटल बिहारी माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोट्र्स संस्थान को दे दिया जाएगा और एविमास ही यहां पर पैराग्लाडिंग स्कूल का संचालन करने वाला है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।