हिमाचल में स्कूलों को बच्चों के लिए अब 25 सितंबर तक बंद रखा गया है। इस बारे में सोमवार को मुख्य सचिव ने डिजास्टर मैनेजमंट ऐक्ट में कोरोना का हवाला देते हुए आदेश जारी कर दिए। इससे पहले 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखा गया था। अब इस समय को और बढ़ा दिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षक पूर्व की तरह स्कूलों में नियमित रूप से आएंगे।
बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी। सोमवार को मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर अलग-अलग तर्क दिए। स्वास्थ्य विभाग ने त्यौहारी सीजन का तर्क दिया।
इसमें कहा गया है कि इन दिनों काफी ज्यादा भीड़ रहती है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने में खतरा हो सकता है। स्कूलों को बंद रखकर ऑनलाइन ही पढ़ाई करवानी चाहिए।
शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं कक्षाओं को खोलने का तर्क दिया। इसमें कहा गया है कि अभिभावक भी चाहते हैं कि स्कूल खुलें, ताकि बोर्ड कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। प्रदेश में कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं और बच्चे कोचिंग लेने जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे राज्यों का तर्क भी दिया, जहां पर कार्यक्रमों में जुटी भीड़ के बाद कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
अब इस सारी कसरत के बाद 24 सितंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा के बाद सरकार आगामी निर्णय लेगी। पिछले कई माह से प्रदेश के स्कूल बंद हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि अब कोविड की स्थिति सामान्य होने के बाद प्रदेश में सोमवार से स्कूल खुल जाएंगे। (एचडीएम)
स्कूलों में नियमित कक्षाएं कब से शुरू करनी हैं, इस बारे में शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार को माइक्रोप्लान भी बनाकर भेजा है। 24 की कैबिनेट बैठक में इस पूरे माइक्रोप्लान पर चर्चा होनी है। शिक्षा विभाग से भी इस पर सुझाव मांगे गए हैं। यदि स्कूल खोलने की सहमति हो जाती है, तो सोमवार 27 सितंबर से ऑफ लाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।