बुज़ुर्ग से छीनाझपटी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में गत 17 जुलाई 2025 की शाम को एक 91 वर्षीय बुज़ुर्ग रेलवे स्टेशन जोगिन्दरनगर के पास टहलने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने उनका पर्स छीनकर भागने की कोशिश की, जिसमें नकदी मौजूद थी।

छीना झपटी करने वाला युवक पुलिस गिरफ्त में

घटना की जानकारी मिलते ही थाना जोगिन्दरनगर में मामला दर्ज किया गया जोगिन्दरनगर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 26 जुलाई 2025 की रात को आरोपी को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी जल्पेहड़ गाँव का 27 वर्षीय युवक है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ ज़ारी है तथा और मामले की गहन जांच भी की जा रही है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने बुज़ुर्गों का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की सूचना तुरंत थाना जोगिन्दरनगर को दें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।