जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के अंतर्गत गड़ूही-भौरा-कस सड़क का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है । वर्षो से बंद पड़ी इस सड़क को खुलवाने के लिए प्रभावित ग्रामीणों ने अब सोमवार 28 जुलाई को सड़क सत्याग्रह एवं सामूहिक उपवास का निर्णय लिया है।

कहा गया कि विभाग और प्रशासन द्वारा सडक़ खोलने के लिए जानबूझ कर की जा रही देरी के खिलाफ सोमवार 28 जुलाई को जोगिन्दरनगर में अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में किसान सभा के बैनर तले जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी।
किसान सभा नेता एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने कहा कि गड़ूही भौरा कस सड़क की निशानदेही के बाद बंद सड़क को खुलवाने की सारी बाधाएं दूर होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के जोगिन्दरनगर मंडल दारा सडक़ खोलने में जानबूझ कर आनाकानी की जा रही है।
इस सड़क को खोलने में देरी के कारण गड़ूही, चरडूनाल, मकोड़ा, बागड़ू, खपरोटू, भौरा, कोठी, कस, घरासी, ग्योला, रक्कड़, कटवाली, कुनडूनी, बस्सी की जनता में भारी रोष है।
किसान सभा की भौरा इकाई की प्रधान एवं पूवज़् बीडीसी सदस्य कमला देवी, सचिव श्याम सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जय सिंह, सह सचिव रणजीत सिंह, गड़ूही से पूर्व पूर्व पंचायत उप प्रधान जोगिन्दर बडवाल, वार्ड सदस्य सोनी भण्डारी, किसान नेता निहाल सिंह बडवाल, लोभी राम, रूप सिंह, आत्मा राम भण्डारी, रमेश चंद, जगदीश चंद आदि ने बताया कि
गड़ूही, भौरा, कोठी, ग्योला व घरासी सहित पाँच दलित बस्तियों व अन्य गांवों को आपस में जोड़ने वाली इस सड़क को खोलने के लिए जानबूझ कर की जा रही देरी से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पूरे विभाग और प्रदेश सरकार की किरकिरी ही करवा रहे हैं ।