जोगिन्द्र नगर से 1 किलोमीटर दूर गरोडू में बाबा बालकनाथ का अति प्राचीन मंदिर स्थित है. बाबा बालकनाथ जोकि भगवान् शिव के पुत्र श्री कार्तिकेयन का बाल अवतार माने जाते हैं, स्थानीय निवासियों के सबसे प्रमुख आराध्य देव हैं. लगभग सारे स्थानीय या कदाचित पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले हिन्दू लोगों के घरों के आँगन में भगवान् बाबा बालकनाथ का मंदिर स्थित होता है तथा इनको भोग लगाये बिना कोई भी शुभ समारोह या अवसर अधूरा माना जाता है.
स्थानीय एवं दूर दराज़ के बालकों के मुंडन संस्कार के अवसर पर बाबा जी के मंदिर पर उपस्थित होना (जिसे स्थानीय बोली में “जातर” कहा जाता है) आवश्यक तथा अति शुभ माना जाता है. अधिक पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.. .
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।