टिकरू और भराड़ू स्कूल के बच्चों ने मनाई पिकनिक

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत हिमाचाल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर टिकरू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के विद्यार्थियों ने हार नामक स्थान तथा सरस्वती उच्च विद्यालय भराड़ू स्कूल के विद्यार्थियों ने पट्टी गाँव में पिकनिक का आनंद लिया.

स्वयं चूल्हे लगाकर बनाया खाना

सरस्वती विद्या मंदिर टिकरू और रावमापा टिकरू के बच्चों ने पिकनिक बड़ी धूमधाम से मनाई. आज जहाँ पिकनिक में फास्ट फ़ूड को तरजीह दी जाती है वहीँ आज भी कई जगह बच्चे स्वयं चूल्हा लगाकर खाना पकाते हैं. इसी क्रम में बच्चों ने खुद चूल्हे लगाकर ग्रुप के तहत खाना बनाया और सामूहिक भोजन का आनंद लिया. इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर और रावमापा टिकरू का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.

भराड़ू में भी रही धूम

वहीँ सरस्वती उच्च विद्यालय भराड़ू में भी पिकनिक की धूम रही. बडोन के पास पट्टी गाँव में खड्ड के किनारे पिकनिक मनाई गई. सभी बच्चों ने चूल्हे लगाकर खाना बनाया तथा सामूहिक भोज का आनंद लिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल मेहरा तथा समस्त स्टाफ ने पिकनिक का आनंद लिया.