कड़ाके की ठण्ड की चपेट में समूचा जोगिन्दरनगर

 

जोगिन्दरनगर : कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के आधे हिस्से में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे पहुंच गया है। वहीँ जोगिन्दरनगर क्षेत्र भी शीतलहर की चपेट में है. सुबह -सुबह जोगिन्दरनगर क्षेत्र के समस्त गाँवों में सफेद बर्फ की चादर देखी जा सकती है. ठंडी हवाएं चलने से समस्त उपमंडल को कड़ाके की ठण्ड ने जकड़ लिया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 30 दिसम्बर को बारिश और बर्फबारी की सम्भावना जताई गई है.

वीरवार  को हुई बर्फ़बारी

वीरवार को कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। पहली व दो जनवरी को लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू व मंडी, शिमला जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान कल्पा में पांच सेंटीमीटर व मनाली में दो सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।

माइनस से नीचे चल रहा तामपान

प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। प्रदेश में पहले से कई क्षेत्रों का तापमान माइनस में चल रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे पर्यटकों ने शिमला, कुल्लू, मनाली का रुख कर लिया है।