पौष्टिकता से भरपूर भोजन बनाने में स्नेहा का ग्रुप प्रथम

चौहार घाटी : चौहार घाटी में स्थित राजकीय उच्च स्कूल तरस्वाण में मंगलवार को स्कूली बच्चों ने पिकनिक मनाई. पिकनिक के लिए सभी विद्यार्थियों के 4 ग्रुप बनाए गए थे. पौष्टिकता से भरपूर भोजन बनाने में स्नेहा का ग्रुप प्रथम, मोनिका का ग्रुप दूसरे स्थान पर, राजेश और युवराज का ग्रुप तीसरे स्थान में बराबरी पर रहा.

तरस्वाण स्कूल के मुख्यध्यापक राजेश पटियाल ने बताया कि बच्चों को पिकनिक के माध्यम से स्वयं खाना बनाने की कला सिखाई जाती है जिससे बच्चे पका हुआ पौष्टिक और संतुलित भोजन बनाना सीख सकें. वहीँ सभी बच्चों का कहना है कि उन्होंनें खाना बनाने में खासी रूचि दिखाई है तथा स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए खूब मेहनत की है.
उन्होंनें कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में व्यवहारिक कुशलता आती है. पिकनिक में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ की प्रधानाचार्या किरण चौधरी ने शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंनें बच्चों के ग्रुपों चारों का जायजा लिया तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने पर बच्चों और स्टाफ की खूब सराहना की.
स्कूल में कार्यरत रीना देवी,बुध राम,सुनीता देवी,गुरदास सिंह,नवेन्द्र सिंह व अनीता देवी ने बच्चों के प्रत्येक ग्रुप में जाकर मुआयना किया तथा व्यंजनों के हिसाब से अंक दिए तथा बच्चों के ग्रुपों ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकम में भी हिस्सा लिया तथा खूब मौज मस्ती की. इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ के अलावा धरमेहड़ स्कूल के अध्यापक भी मौजूद थे.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।