जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भराड़ू के अलगाबाड़ी गांव से तीन बच्चों के मां के लापता होने को लेकर उसे तलाश करने की मांग मंगलवार को ग्रामीणों ने लापता महिला के परिजनों के साथ स्थानीय प्रशासन से की है। भराडू के अलगाबाड़ी गांव की 78 वर्षीय वृद्धा केसरी देवी ने पुलिस बयान में कहा कि गत 29 नवंबर को उसकी 34 वर्षीया बहू घर से यह कह कर जोगिन्दरनगर बाजार गई कि वह उसका आधार कार्ड लाने जा रही है।
भराडू के अलगाबाड़ी गांव की 78 वर्षीय वृद्धा केसरी देवी ने पुलिस बयान में कहा कि गत 29 नवंबर को उसकी 34 वर्षीया बहू घर से यह कह कर जोगिन्दरनगर बाजार गई कि वह उसका आधार कार्ड लाने जा रही है। लेकिन वह शाम तक नहीं आई तो उसका पता आसपास रिश्तेदारी में किया गया, लेकिन कहीं से उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई तथा बहू का मोबाइल भी बंद था।
अलगाबाड़ी ग्राम सुधार सभा के प्रधान तथा बार्ड पंच उधो दास तथा महिला मंडल की प्रधान जमुना देवी ने कहा कि महिला झूठे आरोप लगा कर बजुर्ग सास-ससुर को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला के ससुर गौरखू राम की उम्र 80 वर्ष है तथा सास केसरी की 78 वर्ष है दोनों बूढ़े हैं। इन पर यह आरोप लगाना बेहद निंदनीय है।
गांव के शिष्टमंडल ने प्रशासन से आग्रह किया कि महिला को तलाश किया जाए तथा यह इस बात की भी जांच की जाए कि महिला इतने दिन कहां रही तथा क्यों वह बजुर्ग सास-ससुर पर आरोप लगा रही है। गांव वासियों ने कहा कि सच्चाई सामने लाई जाए।
उन्होंने कहा कि वह भी इसी गांव में रहते हैं तथा उन्होंने कभी भी मारपीट जैसी ऐसी कोई बात नहीं सुनी न ही देखी तथा अगर महिला ने इनके साथ नहीं रहना है तो भी वह बात साफ करे। लापता महिला के पति विनोद कुमार ने कहा कि उसकी शादी 29 नवंबर 2012 को हुई थी। वह चंडीगढ़ में नौकरी करता है व मारपीट के आरोप बिलकुल निराधार हैं।